हिल्स व्यू कालोनी में पेयजल संकट, क्षेत्रवासियों ने शहरी विकास मंत्री से लगायी गुहार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। हिल्स व्यू कॉलोनी के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। यहां के क्षेत्रवासियों ने शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत से समस्या से समाधान की गुहार लगाई है। जिस पर लोगों को समस्या के समाधान के जल्द निराकरण का भरोसा दिया गया है। कालाढूंगी रोड स्थित हिल्स व्यू विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत से मिला।

प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बताया कि हिल्स व्यू कॉलोनी के वाशिंदे इन दिनों पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। उनका कहना था कि ऊंचापुल से हिल्स व्यू तक पानी की लाईन तो डाली गई है। इस लाईन में अब कनेक्शनों की संख्या अधिक हो गई है, जिसके चलते कॉलोनी तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। कहा कि इस समस्या से कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन समाधान नहीं निकल पाया है। क्षेत्रवासियों ने शहरी विकास मंत्री के समक्ष क्षतिग्रस्त सड़कों का मुद्दा भी उठाया। कहा कि कॉलोनी की आन्तरिक सड़कों में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गए हैं। जिनकी चपेट में आने से आए दिन दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। साथ ही सड़कों की जर्जर हालत के चलते आवागमन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने मंत्री से पेयजल समस्या के समाधान के साथ ही सड़कों में डामरीकरण की मांग भी उठाई। क्षेत्रवासियों की समस्या सुनने के बाद शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि क्षेत्र की सड़कों की दशा सुधारने के लिए शासनस्तर पर कार्यवाही गतिमान है। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव मांगे गये हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही क्षेत्र की पेयजल व क्षतिग्रस्त सड़क की समस्या का समाधान किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में भुवन उपाध्याय, डॉ संजय जुुुयाल, प्रकाश पांडेय आदि शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440