राजपुरा में पेयजल संकट, क्षेत्रवासियों ने किया जल संस्थान कार्यालय में खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। ट्यूबवेल के खराब होने महानगर के राजपुरा क्षेत्र में कई दिनों से पेयजल संकट बना हुआ है। जिस कारण क्षेत्र के लोग परेशान हैं। इस बावत कई बार क्षेत्रवासियों की शिकायत के बाद भी स्थित जस की तस बनी हुई है। शुक्रवार को क्षेत्र के आक्रोशित लोगों ने कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृत्व में जल संस्थान कार्यालय में खाली बर्तनों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें -   बार-बार नींद में चलना एक अंडरलाइंग स्लीप डिसऑर्डर का संकेत भी दे सकता है जानें इलाज, लक्षण और कारण

इस मौके पर हेमन्त साहू का कहना था कि राजपुरा में पिछले चार दिनों से ट्यूबवेल खराब होने से पेयजल संकट व्याप्त हैं, जाड़े के मौसम में छोटे-छोटे बच्चे व महिलाओं को पानी के लिये दर दर भटकना पड़ हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जल संस्थान प्रशासन टैंकरों से सही मात्रा में पेयजल वितरण नहीं करवा पा रहा है जिससे जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रवासियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं हुई तो वे जल संस्थान कार्यालय में ताला बंदी करने को मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें -   शिक्षा के मंदिर में संवेदनहीनता की हदें पार, आया ने नर्सरी के छात्र को टॉयलेट ब्रश से रगड़ा, यह है पूरा मामला…

प्रदर्शन में मुख्य रूप से पंकज कश्यप, साहिल राज, अन्नू वाल्मीकि, रेखा देवी, मुकेश सरकार, पूनम मण्डल, रेखा साहू, जया तिवारी, सुशील राय समेत दर्जनों क्षेत्रवासी शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440