समाचार सच, हल्द्वानी। दो वाहन चालकों के वाहन में टक्कर लग जाने को लेकर एक – दूसरे को मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते दोनों ही वाहन चालकों द्वारा पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में बिन्दुखत्ता निवासी गंगा सिंह मेहता ने कहा है कि वह बीते दिवस कार संख्या यूके04 एडी- 1176 से काठगोदाम से अपने घर की तरफ जा रहा था कि तभी नैनीताल बैंक के सामने लगे रेड लाईट में पीछे से आ रही कार संख्या यूके04जेड-4860 ने टक्कर मार दी। जिससे उसके बच्चों को हल्की चोटें आ गई और वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। आरोप है कि इसके बाद उक्त वाहन के चालक ने उसके साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। जबकि दूसरी तहरीर कार संख्या यूके04जेड-4860 के चालक पंकज बजेठा मल्ला पचौनिया, चोरगलिया की ओर से सौंपी गई है। उसने भी कार संख्या यूके04 एडी- 1176 के चालक पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440