ई-रिक्शा फ्री सर्विस कैंप में चालकों ने ली यातायात संबंधित जानकारियां

खबर शेयर करें

शिगन ईवोल्ट्ज़ लिमिटेड एवं श्री बालाजी ऑटोमोबाइल्स के द्वारा आयोजित शिविर में करवाई ई-रिक्शा की फ्री सर्विस

समाचार सच, हल्द्वानी। शिगन ईवोल्ट्ज़ लिमिटेड एवं श्री बालाजी ऑटोमोबाइल्स के संयुक्त तत्वावधान में ई-रिक्शा फ्री सर्विस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में चालक अपनी ई-रिक्शा की सर्विस करवाने पहुंचे थे। इस दौरान छः ई-रिक्शा चालकों को उनके बेहतर कार्यों को देखते हुए सम्मानित भी किया गया।

शिविर का शुभारम्भ मुख्यअतिथि एआरटीओ गुरुदेव सिंह, विशिष्ट अतिथि कैनरा बैंक प्रबंधक श्रीराम, उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक प्रबंधक मनोज राणा ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर दिया। शिविर में ई-रिक्शा चालकों को यातायात नियमों के बारे में बताया गया। साथ ही बैंक अधिकारियों ने जानकारियां देते हुए बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ऋण योजना के तहत बैंक से ई-रिक्शा उपलब्ध करवाया जा रहे है।

यह भी पढ़ें -   शरद पूर्णिमा 2024: कब है आश्विन पूर्णिमा? नोट करें शुभ मुहूर्त और व्रत पूजा-विधि

आरटीओ गुरुदेव सिंह ने उक्त शिविर के आयोजन के लिए श्री बालाजी ऑटोमोबाइल्स की सराहना करते हुए कहा कि शहर में ऐसे शिविरों के आयोजनों से लोगों जागरूकता मिलती है। प्रतिष्ठान की एमडी उर्वशी बोरा ने मुख्यअतिथि, विशिष्ट अतिथियों के साथ-साथ समस्त आगुन्तकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निःशुल्क ई-रिक्शा प्रशिक्षण भी दिलाया जाता है। शिगन ईवोल्ट्ज लिमिटेड के संदीप यादव तथा ललित कुमार ने कम्पनी के ई-रिक्शा के बारे में विस्तृत जानकारियां दी।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में नकली नोटों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, 6 शातिर गिरफ्तार, 3.07 लाख रुपये के नकली नोट बरामद

शिविर के दौरान भारी संख्या में चालकों ने ई-रिक्शा सर्विस का लाभ उठाया। साथ ही वाहनों व बेहतरीन प्रदर्शन करने पर निर्दाेष कश्यप सूरज कश्यप प्रकाश जोशी नीरज बेनीवाल विजय गुप्ता व आनंद सनवाल को सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान मुख्यअतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा शहर के इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रतिष्ठान के मैनेजर मदन कश्यप, सर्विस इंजीनियर करम, हिमांशु, मार्केटिंक अधिकारी हरीश रावत, हरीश पाण्डे आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440