समाचार सच, हल्द्वानी। जनसेवा एकता कमेटी की यहां आयोजित मासिक बैठक में बढ़ती नशाखोरी व सट्टेबाजी पर चिंता जताई गई। बैठक को संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष अलीम खान ने कहा कि आज स्मैक का कारोबार तेजी से अपनी जड़ें जमा रहा है, जो समाज के लिए घातक है। कहा कि छोटे-छोटे बच्चे स्मैक की गिरफ्त में फंस रहे हैं और भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। पढ़ने-लिखने की उम्र में बच्चे नशे की तरफ बढ़ रहे हैं। इसकी रोकथाम की नितान्त आवश्यकता है। कहा कि बढ़ते नशा कारोबार के चलते चोरी-चकारी जैसी घटनाएं भी बढ़ रही हैं। इस पर अंकुश के लिए जनसहभागिता जरूरी है। साथ ही उन्होंने बढ़ते सट्टा कारोबार पर भी चिंता जताई। कहा कि सट्टा कारोबार में गरीब तबका जल्द अमीर बनने के लालच में फंस रहा है और अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहा है। बैठक में एक स्वर में पुलिस से इस पर अंकुश की मांग की गई। साथ ही इसके प्रति लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया गया।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440