शराब के नशे में वाहन चलाने वाला चालक गिरफ्तार, वाहन सीज

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। शराब के नशे में मदहोश होकर वाहन चलाने पर पिथौरागढ़ पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज। मिशन मर्यादा/यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 78 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेश पर, पुलिस क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ नरेन्द्र पंत, एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी धारचूला परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंड ड्राइविंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/हुड़दंग कर शांति भंग करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन चौकिंग अभियान के तहत उप निरीक्षक मेघा शर्मा थाना कनालीछीना पुलिस द्वारा चौकिंग के दौरान वाहन चालक नवीन पुत्र गोपाल चन्द निवासी बरम को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों/मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 78 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440