आर्थिक तंगी के चलते दो युवक करने लगे स्मैक की तस्करी, आये पुलिस के शिकंजे में, 228 ग्राम स्मैक बरामद

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आर्थिक तंगी के चलते दो युवक स्मैक की तस्करी करने लगे और इसी बीच पुलिस के शिकंजे में फंस गये। यह सफलता लालकुआं कोतवाल पुलिस व एसओजी की टीम को मिली है। टीम ने दोनों आरोपियों के पास से 228 ग्राम स्मैक बरामद की है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है। दोनों पकड़े गये आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। दोनों उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर उत्तराखण्ड के हल्द्वानी महानगर में युवकों को ऊंचे दामों में बेचते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बहुद्देशीय भवन में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जिले को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बीते गुरूवार को हल्दूचौड़ गेट के पास लालकुआं कोतवाली प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने चैकिंग अभियान में थे। तभी लालकुआं से हल्द्वानी की ओर बिना नम्बर की काले रंग की पल्सर से आते दो संदिग्ध युवकों देखा तो उन्हें रोका और तलाशी ली। तलाशी में पकड़े गये आरोपी जितेन्द्र सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना शेरगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश के कब्ले से 129 ग्राम और सोमपाल पुत्र बुलाकी राम निवासी मोहल्ला गांधी नगर वार्ड नम्बर 2 थाना शेरगढ़ जिला बरेली के कब्जे से 99 स्मैक बरामद की।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में किशोर को गोली मारने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, आईपीएल में टीम बनाने को लेकर हुआ था विवाद

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया है कि वे पैसे की तंगी के चलते और पैसों के लालच में आकर इस धंधे को अपनाया। और यह स्मैक ओम सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पहाड़पुर थाना शेरगढ़ जिला बरेली उत्तर प्रदेश से ली थी और हल्द्वानी में इस स्मैक को युवकों को ऊंचे दामों में बेचने के लिए लाए थे। इधर पुलिस दोनों आरोपियों के आधार पर ओम सिंह को भी वांछित दर्शाकर उसकी धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पकड़ी गई स्मैक की कीमत लाखों रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

यह भी पढ़ें -   वैशाख मास में स्नान-दान, जाप और तप करने से सुख-समृद्धि व आशीर्वाद प्राप्त होता है

सफलता पाने वाली पुलिस टीम
एसओजी प्रभारी नन्दन सिंह रावत, हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी कृपाल सिंह, कांस्टेबल अनिल शर्मा, अशोक रावत, कुन्दन कठायत, दिनेश नगरकोटी, भानू प्रताप।

एसएसपी ने कि टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा
सिफलता प्राप्त करने वाली पुलिस व एसओजी टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने बधाई दी है। उन्होंने इस कामयाबी के लिए टीम को 5 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440