प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों के सहयोग न मिलने पर मर्ताेलिया ने डीएम को पत्र लिखकर की कठोर कार्यवाही की गुहार

खबर शेयर करें

समाचार सच, मुनस्यारी। कूड़ा प्रबंधन एवं निस्तारण विषय पर आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में कर्मचारी एवं अधिकारियों का सहयोग नहीं मिलने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने इनके खिलाफ आवाज बुलंद कर दी। जिपंस जगत मर्ताेलिया ने डीएम को पत्र लिखकर कहा कि इनके खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो वे खंड विकास अधिकारी, सीडीओ तथा डीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

जिला पंचायत बोर्ड द्वारा विकास खंड मुनस्यारी के जिला पंचायत वार्ड सरमोली के 6 ग्राम पंचायतों में कूड़ा दान तथा जूट बैगो का निःशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों में कूड़ा प्रबंधन एवं निस्तारण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण भी आयोजित किया गया।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

जिपंस जगत मर्ताेलिया के इस अभिनव प्रयोग के लिए हो रहे नवाचार की प्रांसगिकता को देखते हुए जिला अधिकारी रीना जोशी तथा मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी ने खंड विकास अधिकारी मुनस्यारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, परियोजना प्रबंधक स्वजल, जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र देकर अपेक्षित सहयोग के लिए आदेश किया था।

डीएम तथा सीडीओ के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए एक भी कर्मी ने प्रशिक्षण में दर्शन तक नहीं दिया। इस बात से नाराज़ क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने गैर संवेदनशील अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिपंस जगत मर्ताेलिया ने कहा कि इनकी अनुपस्थिति के कारण प्रशिक्षण के बाद ग्राम पंचायत स्तरीय पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक तक नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

उन्होंने डीएम तथा सीडीओ को आज शिकायती पत्र भेजकर लापरवाह इन अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांग कर कठोर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है तो वे खंड विकास अधिकारी कार्यालय से धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यक हुआ तो देहरादून जाकर मुख्यमंत्री कार्यालय के सम्मुख भी धरना प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे।

उन्होंने कहा कि अफसरों ने डीएम तथा सीडीओ के आदेश के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत के सबसे उच्च सदन जिला पंचायत की अवहेलना कर दिया है।जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Due to non-cooperation of the officers in the training program, Martelia wrote a letter to the DM requesting for strict action.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440