‘रेमल’ तूफान के कारण कोलकाता में भारी बारिश, पेड़-बिजली के खंभें उखड़े, कई इलाकों में भरा पानी, जानें ताजा अपडेट…

खबर शेयर करें

समाचार सच, दिल्ली/कोलकाता (एजेन्सी)। चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ रविवार आधी रात तक 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराया है। यहां इस तूफान के पहुंचने के बाद 1 लाख से ज़्यादा लोगों को निकालकर सुरक्षित इलाकों में ले जाया गया है।

चक्रवात के प्रभाव से पश्चिम बंगाल के कई तटीय इलाकों में लैंडफॉल जारी है। मौसम विभाग के एक अधिकारी जानकारी देते हुए कहा है कि चक्रवात ने बांग्लादेश के मोंगला के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से से होते हुए भारत के पश्चिम बंगाल तट को पार करना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक तूफान अब उत्तर की ओर आगे बढ़ रहा है और धीरे-धीरे कमजोर भी होने लगा है। भारतीय तटरक्षक चक्रवात रेमल के लैंडफॉल की बारीकी से निगरानी कर रहा है। इस दौरान एनडीआरएफ 14 टीमें भी तैनात हैं।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया तेज, आरक्षण नियमावली जारी

चक्रवात के प्रभाव पश्चिम बंगाल में रेल और हवाई सेवाएं निलंबित हो गईं हैं और कई ज़रूरी सेवाएं भी ठप हैं। चक्रवात के प्रभाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने तटीय और आसपास के क्षेत्रों से लगभग 1.10 लाख लोगों को निकाल लिया है और उन्हें राहत शिविरों, स्कूलों और कॉलेजों जैसे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

सरकार के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि तटीय क्षेत्रों से 1.10 लाख लोगों को सुरक्षित आश्रयों में भेजा गया है। इन लोगों में से एक बड़ी संख्या दक्षिण 24 परगना जिले, विशेष रूप से सागर द्वीप, सुंदरबन और काकद्वीप से है।

इधर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने भी लोगों सतर्क रहने की अपील की है। राज्यपाल ने यह भी कहा है कि वह हालात पर बारीकी से नजर रखे रहे हैं और केंद्र सरकार से मदद की स्थिति पर भी ध्यान लगाए हुए हैं। राज्यपाल ने कहा, “राजभवन टास्क फोर्स अभी फील्ड विजिट से लौटा है। हम सभी को बहुत राहत है कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेमल चक्रवात कमजोर हो रहा है और बंगाल के लोग धैर्य और साहस के साथ इसका सामना करने में सक्षम हैं। अगर किसी मदद की जरूरत पड़ी तो हम नजर रख रहे हैं। मैं पश्चिम बंगाल के पूरे लोगों को उनकी एकजुटता के लिए धन्यवाद देता हूं।”
उधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने गृह मंत्रालय से स्थिति की निगरानी करने और चक्रवात के आने के बाद समीक्षा करने तथा सेवाओं की बहाली के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए कहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440