
समाचार सच, हल्द्वानी/काठगोदाम। ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ काठगोदाम द्वारा शारदीय नवरात्रे के अवसर पर चल रहे दुर्गा महोत्सव के सप्तमी के दिन रविवार की रात को मां भगवती का जागरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर माता रानी का दरबार फूलों से सजा होने के कारण आकर्षक का केंद्र बना रहा। इसमें भक्तों ने मां की महिमा पर आधारित भेटें सुनीं। भजन गायकों द्वारा गाये भजनों से केंद्र परिसर का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
केंद्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सतीश कुमार लिंडा, उप कमिश्नर डीबी यादव, वीके पाण्डे, राकेश कुमार, उप सहायक कमिश्नर तिलकराज, सहायक कमिश्नर संदीप कुमार बिष्ट, दिलबर ने संयुक्त रूप से विधि विधान से पूजा कर माता रानी की ज्योत प्रज्वलित की तथा इसके बाद माता रानी को चुनरी पहनाकर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

गणेश वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या केंद्र के अधिकारीगण व जवानों तथा उनके परिजनों मां भगवती के दरबार में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया। जागरण मंडली की तीन महिला कलाकारों ने देवी देवताओं पर आधारित भजनों की प्रस्तुतियां पेश कर समां बांधा। गायकों और कलाकारों ने माता की भेंटें सुनाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जागरण प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी भेंट के साथ शुरू हुआ। मातारानी के विभिन्न भजनों को कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज में इस तरह गाया कि माहौल भक्तिमय बन गया और श्रद्धालुओं उनके साथ तालियां बजाकर सुर से सुर मिलने लगे। बाद में मां भगवती की आरती के पश्चात श्रद्धालुओं में प्रसाद भी वितरित किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










