मुख्यमंत्री धामी के विशेष प्रयासों से मिला राज्य को वंदे मातरम ट्रैन का तोहफा: महेंद्र भट्ट

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। भाजपा ने बृहस्पतिवार से आरंभ होने जा रही वंदे मातरम ट्रैन के लिए प्रदेश की जनता की तरफ से प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री धामी के विशेष प्रयासों से मिली इस सौगात को प्रदेश की आर्थिकी को नई गति देने वाला बताते हुए समस्त प्रदेशवासियों को इसमें सफर के लिए शुभकामना दी है। उन्होंने कहा, पीएम नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड से अपार स्नेह का ही परिणाम है कि अल्पावधि में हमे वंदे मातरम ट्रैन का तोहफा मिला है। इसके चलने से दिल्ली तक हमारे सफर की समयसीमा बेहद कम हो जाएगी जिसके लाभ व्यापारी वर्ग, पर्यटक, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा, प्रोफेशनल वर्ग समेत आम जनता सभी को मिलने वाला है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस ट्रैन के संचालन से प्रदेश की व्यावसायिक गतिविधियों एवं पर्यटन सैक्टर को प्रत्यक्षता बड़ा लाभ हासिल होगा। श्री भट्ट ने पीएम मोदी का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि वर्तमान में प्रतिदिन और अन्य मिलाकर कुल 7 ट्रैन इस रूट पर होने के वावजूद राज्य की जरूरत को देखते हुए उन्होंने देश की सबसे तेज गति की ट्रैन हमे दी है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, जिन लोगों को 1.5 लाख करोड़ की केंद्रीय परियोजनाओं और राज्य के विकास में डबल इंजन की रफ्तार महसूस नही होती है उन्हें इस ट्रेन में एक बार अवश्य सफर करना चाहिए।

यह भी पढ़ें -   विकास की नई इबारत लिखने को तैयार ‘रामड़ी आनसिंह पनियाली सीटः उमा निगल्टिया की दावेदारी से पंचायत चुनाव में बढ़ा रोमांच

Due to the special efforts of Chief Minister Dhami, the state got the gift of Vande Mataram train: Mahendra Bhatt

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440