समाचार सच, हल्द्वानी। अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए एसटीएच में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सरना, धारी निवासी 35 वर्षीय महेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र तारा सिंह बिष्ट ने बीते दिवस अज्ञात कारणों के चलते घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। इस पर परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440