चैकिंग के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में स्मैक के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जनपद नैनीताल पुलिस के द्वारा एसएसपी के निर्देशानुसार चलाये जा रहे मादक पदार्थ व नशाखोरी अभियान के अन्तर्गत पुलिस की गिरफ्त में दिन – प्रतिदिन नशे का कारोबार करने वाले हत्थे चढ़ रहे हैं। पुलिस के नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 112 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही उससे कारोबार से जुड़ी जानकारियां भी जुटाई गई हैं। तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।
मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बीती रात मंडी चौकी पुलिस व एसओजी टीम क्षेत्र में संयुक्त रूप से चौकिंग कर रही थी। इस बीच मोतीनगर बैरियर के पास बरेली से आ रही रोडवेज बस को रोका गया तो उसमें सवार एक युवक भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पीछा कर दबोच लिया गया। तलाशी में उसके कब्जे से 112 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस पर तस्कर मोहम्मद सफी पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी ग्राम अबदानपुर, थाना आंवला जिला बरेली को गिरफ्तार किया गया। मामले में जानकारी देते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह उक्त स्मैक को बजीरगंज बदायू दिल्ली रोड के पास रहने वाले कृपाराम नामक व्यक्ति से लेकर आया है। वह स्मैक को पुड़िया बनाकर हल्द्वानी व आस-पास क्षेत्र में बेचकर मोटा पैसा कमाने के फिराक में था। बरामद स्मैक की कीमत लाखों रूपये बताई गई है। पुलिस ने तस्कर से इस कारोबार से जुड़ी अहम जानकारियां जुटाई हैं। जिनके आधार पर पुलिस अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस ने तस्कर को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।
सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम की एसएसपी पंकज भट्ट ने प्रशंसा करते हुए उन्हें 5 हजार का नगद ईनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस टीम में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, मंडी चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कम्बोज, कांस्टेबल जगदीश भण्डारी, अशोक रावत, कुन्दन कठायत, त्रिलोक रौतेला, दिनेश नगरकोटी, भानू प्रताप, अनिल गिरी शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440