उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग, 3.6 रही तीव्रता

खबर शेयर करें

समाचार सच, जानकारी डेस्क। उत्तरकाशी के मोरी प्रखंड में शाम 7.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई और वे घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केंद्र धरती के 5 किलोमीटर अंदर था।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार शाम भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह झटके उत्तरकाशी के मोरी प्रखंड में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर दर्ज किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई. भूकंप के झटके महसूस होते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में बड़ा फैसला! 21 नए प्रस्ताव हुए मंजूर - अब शिक्षा, शोध और रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे!

फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी जनपद में धरती के 5 किलोमीटर भीतर बताया जा रहा है। झटके कुछ ही सेकंड के लिए महसूस किए गए लेकिन उनकी तीव्रता के कारण लोगों में डर का माहौल बन गया. आपदा प्रबंधन विभाग और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440