समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के राजधानी देहरादून शहर में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इससे जानमाल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक मंगलवार दोपहर देहरादून में रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र देहरादून था। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप भारतीय समयानुसार दिन के 1.42 बजे सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में आया।
आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड बेहद संवेदनशील राज्य है। बीते 24 जुलाई को देर रात उत्तरकाशी जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। राहत की बात यह रही कि इस भूकंप में किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440


