कुमाऊं में संचार कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में प्रयास तेज

खबर शेयर करें

ऑनलाइन शिक्षा को संचार कंपनियां हाई स्पीड डाटा कराये उपलब्ध: मंडलायुक्त

समाचार सच, नैनीताल/ हल्द्वानी। कोरोना संक्रमण काल में स्कूल-कॉलेजों के ऑनलाइन पठन-पाठन प्रक्रिया लागू है। इसमें किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए संचार कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में प्रयास तेज हो गए हैं। इसके लिए मंडलायुक्त अरविन्द सिंह हयांकी ने संचार कंपनियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर संक्रमण का चल रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ ही छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन भी आवश्यक है। जिसके चलते ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। जिसमें संचार कनेक्टिविटी व नेटवर्क की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसलिए संचार कंपनियां यह सुनिश्चित कर लें कि वह कुमाऊं मंडल के दूरस्थ क्षेत्रों तक बेहतर संचार सेवा उपलब्ध कराएं, ताकि छात्र-छात्राओं को समस्याओं का सामना न करना पड़े। निर्देश दिए कि नेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में सम्बन्धित कम्पनियां हाई स्पीड डाटा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिन क्षेत्रों में नेट की उपलब्धता नहीं है, उन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में तत्काल कार्य शुरू कर दिया जाय। आयुक्त ने दो टूक शब्दों में कहा कि मंडल के किसी भी क्षेत्र से नेटवर्क की खराबी की शिकायत कतई नहीं आनी चाहिए, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि मंडल में संचार कनेक्टिविटी की दिशा में कहीं कोई परेशानी उत्पन्न हो रही है तो उसे तत्काल लिखित में दर्ज कराना सुनिश्चित किया जाए, ताकि इनका समाधान किया जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ. कुमकुम रौतेला, उप निदेशक तकनीकि शिक्षा एसके वर्मा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रधानाचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा, अपर निदेशक शिक्षा मुकुल सती, अपर निदेशक बेसिक शिक्षा आरएल आर्य, मण्डलीय अभियंता बीएसएनएल एलएम तिवारी, जेटीओ भाष्कर समेत दूर संचार कम्पनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440