समाचार सच, अध्यात्म डेस्क। कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी होने से सबकुछ ठीक रहा तो कोरोना कर्फ्यू के अनलॉक शुरू होने के बाद शादी की शहनाई बजेंगी और अन्य मांगलिक कार्य हो सकेंगे। विवाह के शुभ मुहूर्त 18 जुलाई तक रहेंगे। इस बार जुलाई में आठ शुभ मूहूर्त हैं।कोरोनाकाल में विवाह और अन्य मांगलिक कार्यों वृहद स्तर पर कराने की बंदिश है। ऐसे में जिन्हें मांगलिक कार्य करने हैं वह अनलॉक शुरु होने और जुलाई में शुभ मुहूर्त के लिए पंडितों को फोन लगा रहे हैं, क्योंकि 20 जुलाई के बाद देवशयनी एकादशी के बाद से 14 नवंबर देवउठनी एकादशी तक मांगलिक कार्य नहीं हो सकेंगे। जुलाई में दिन रात मिलाकर तकरीबन 17 लग्न मुहूर्त आ रहे हैं। बीते तीन-चार महीने में कुछ शुभ मुहूर्त थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते यजमानों ने तिथि आगे बढ़ा दी। अब अनलॉक शुरु होने का इंतजार करते हुए लोग फोन कर शुभ मुहुर्त के बारे में पूछकर विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश आदि की तैयारियों के बारे में बता रहे हैं। ज्योतिषाचार्य डॉ. सुशांत राज का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए हम भी यजमानों को घर पर ही पूजा करने की सलाह दे रहे हैं। इसके लिए ऑनलाइन व फोन बेहतर माध्यम बन गया है। इससे शारीरिक दूरी का पालन भी होगा और सूक्ष्म तौर पर होने वाले धार्मिक आयोजन भी निपट सकेंगे।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440