समाचार सच, चंपावत। लोहाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बाराकोट ब्लॉक के घाट स्थित पुराने पैदल पुल से एक बुजुर्ग ने सरयू नदी में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए लोहाघाट मोर्चरी भिजवाया। फिलहाल बुजुर्ग ने नदी में चलांग क्यों लगाई? इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि बुजुर्ग के सरयू नदी में छलांग लगाने की सूचना की जानकारी लोगों ने दी। मृतक की शिनाख्त 74 वर्षीय बहादुर सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी ग्राम सुनघर मैलटा, बांस मैतोली, पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। घाट पुल के पास होटल चलाने वाले एक युवक ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग सोमवार उनके होटल में खाना खाने आया था। थोड़ी देर बाद वह घाट के पुराने पुल की ओर गया और नदी में छलांग लगा दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।
चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल बुजुर्ग द्वारा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440