समाचार सचए नई दिल्ली (एजेन्सी)। चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया। दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
उक्त जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दी। उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग होगीए इस दिन सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि 13750 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। दिल्ली में एक करोड़ 46 लाख वोटर्स अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे और 2689 जगहों पर वोटिंग होगी।
चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि ष्चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है। मीडिया मॉनिटरिंग टीम लगाई गई है। चुनाव खर्च को लेकर सख्त नियमों का पालन होगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयोग ने खास इंतजाम किए हैं। बुजुर्ग भी पोस्टल बैलेट से वोट डाल सकेंगे। इसके लिए उन्हें 5 दिन पहले फॉर्म जमा करना होगा।ष्
मुख्य चुनाव आयुक्त ने संवाददाताओं को बतायाए चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है। चुनाव की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी को समाप्त होगा। नियमानुसार उससे पहले ही चुनाव संपन्न कराकर नई विधानसभा का गठन करना होगा।
इससे पहले वर्ष 2015 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव हुए थे। उस वक्त आम आदमी पार्टी ने तमाम अनुमानों को दरकिनार करते हुए 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी और तीन सीट भाजपा के खाते में आयीं थी। कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला था। उल्लेखनीय है कि 70 सीटों में से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440