पीएम देवभूमि में भरेंगे चुनावी हुंकार, सीएम लगातार ले रहे कार्यक्रम स्थल का जायजा

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिसंबर को दूवभूमि में चुनावी हुंकार भरेंगे। उनकी दून में होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा पूरी तरह से जुटी हुई है। पार्टी ने महानगर कार्यालय से राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने विधानसभा और मंडलों के प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। चार दिसंबर को परेड ग्राउंड में होने वाली को लेकर तैयारियां की जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी भी लगातार कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं। रैली को सफल बनाने के लिए आज 20 प्रचार वाहनों को किया गया रवाना। इसके अलावा विभिन्न मोर्चा की ओर से मानव श्रृंखला, गुब्बारे उड़ाकर और रैली निकालकर प्रचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   14 मार्च 2025 शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 4 दिसम्बर को प्रस्तावित रैली की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा इस संबंध में सम्बंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थायें समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस अवसर पर हजारों करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जायेगा। अतः इसकी भी प्रभारी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्री आर राजेश कुमार को परेड ग्राउंड के निर्माण कार्यों में तेजी लाए जाने के साथ ही निर्देश दिये कि इस प्रकार की व्यवस्था बनायी जाए ताकि परेड ग्राउंड का उपयोग भविष्य के आयोजनों के लिए भी उपयोगी हो सके। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत, जिलाधिकारी श्री आर.राजेश कुमार, एस.एस.पी. श्री जन्मेजय खण्डूरी, भाजपा नेता श्री कुलदीप कुमार, श्री सुरेश भट्ट के साथ ही लोक निर्माण, पुलिस एवं एस.पी.जी. के अधिकारीगण उपस्थिति थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440