समाचार सच, नई दिल्ली/देहरादून। चुनाव आयोग ने आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यहां चुनाव एक ही चरण में कराए जा रहे हैं। 14 फरवरी को वोट डाले जायेंगे। वहीं चुनाव परिणाम अन्य राज्यों के साथ 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। आपको बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च को समाप्त हो रहा है।
शनिवार की शाम को मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में चुनाव संबंधी तारीखों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए चुनावी प्रक्रिया को संपन्न किया जाएगा और इसमें हिस्सा लेने वाले सभी कर्मियों को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती खुराक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर और मास्क जैसी कोविड से बचाव की सुविधाएं उपलब्ध होंगी और मतदाता केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। चुनावों की घोषणा के साथ ही सभी पांच राज्यों में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई। आयोग ने कहा कि इस बार जिन चीजों पर जोर दिया गया है, उनमें कोविड से बचाव करते हुए चुनाव कराने के साथ मतदान में जनता की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित की जा रही है। सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखकर ही चुनाव कराए जा रहे हैं। 18.3 करोड़ मतदाता पांच राज्यों में मतदान का इस्तेमाल करने जा रहे हैं।
आपकों बता दें कि उत्तराखंड चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की उम्मीद है। 2017 में हुए इलेक्शन की बात की जाए तो उसमें भाजपा ने एक तरफा जीत हासिल करते हुए कांग्रेस से सत्ता छीन ली थी। राज्य की कुल 70 सीटों में भाजपा को 57 तो कांग्रेस को सिर्फ 11 सीटें मिली थीं। उस समय के मुख्यमंत्री हरीश रावत अपनी दोनों सीटों पर हार गए थे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440