मोतीचूर में बने फ्लाईओवर पर आया हाथी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून । ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर मोतीचूर जंगल में बने फ्लाईओवर पर अचानक एक हाथी आ धमका। अचानक हाईवे पर आए गजराज को देखकर सभी की सांसें अटकी रहीं। वहीं, वाहन चालकों ने दूर ही गाड़ियां रोक दी। गजराज फ्लाईओवर को पार करते हुए दूसरी ओर के जंगल में चला गया। तब जाकर सबने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें -   स्वाद में कड़वे होते हैं लेकिन सेहत के लिए बहुत लाभकारी हैं

रायवाला से करीब दो किलोमीटर आगे मोतीचूर फ्लाईओवर पर रविवार की सुबह करीब सात बजे अचानक जंगल की ओर से एक विशालकाय हाथी आ धमका। यहां पर करीब ढाई किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर शुरू होता है, जो शांतिकुंज के समीप खुलता है। फ्लाईओवर पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही बनी हुई थी। अचानक हाईवे पर आए गजराज को देखकर वाहन चालकों ने दूर ही गाड़ियां रोक दी। गजराज फ्लाईओवर को पार करते हुए दूसरी ओर के जंगल में चला गया। वाहन चालकों ने भी दूर ही अपने वाहन रोक दिए थे। राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोतीचूर जंगल में यह फ्लाईओवर हाथी के पारंपरिक गलियारों को सुरक्षित रखने के लिए ही बनाए गए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440