श्रीराम वनवास लीला का भावमय मंचन, कैकई ने दशरथ से भरत के लिए राज, राम के लिए मांगा 14 वर्ष का वनवास

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुर्ननवा महिला समिति द्वारा पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर हल्द्वानी में महिलाओं की रामलीला मंचन में कलाकारों ने श्रीराम वनवास लीला का भावमय मंचन किया। आज चौथे दिन श्रीराम वनवास लीला के विभिन्न दृश्यों में संवाद व प्रसंग इतने भावमय, संवेदना से भरे थे कि कलाकारों के साथ दर्शकों के भी आंखों में अश्रु बहते दिखाई दिए।

लीला की शुरुआत श्रीराम स्तुति के साथ की गई। लीला में राजा दशरथ द्वारा श्रीराम राजअभिषेक की घोषणा की गई तो मंथरा ने महारानी कैकई को बहकाकर राजा से दो वर मांगने को कहा जो एक समय युद्ध के समय राजा दशरथ ने कैकई को वचन के रूप में दिए थे। उस समय कैकई ने कहा था कि समय आने पर वर मांग लूंगी। रानी ने राजा दशरथ से एक वर भरत को राजाभिषेक व दूसरे में श्री राम को 14 वर्ष का वनवास मांगा। पिता के वचनों को निभाने के लिए श्रीराम ने उनकी आज्ञा लेकर वनों की ओर प्रस्थान किया तो सीता व लक्ष्मण ने भी उनके साथ जाने के लिए जिद्द की। अपनी माताओं से आज्ञा लेकर श्रीराम, सीता व लक्ष्मण ने वनों की ओर प्रस्थान किया।

यह भी पढ़ें -   मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने माघ मास की खिचड़ी से साधा भाईचारा, कांग्रेस के पक्ष में समर्थन की अपील

माहौल बना रहा भावमय
श्रीराम वनवास व दशरथ कैकई के संवाद, भाव, संगीत, छाया व प्रकाश का तालमेल इतना संवेदनशील था कि पूरे पंडाल में दर्शकों की संवेदनाएं भी महिला पात्रों के साथ उमड़ती दिखाई दी।

आज की लीला मंचन में इन लोगों ने निभाई भूमिका
रामलीला मंचन में राम की भूमिका मानसी, लक्ष्मण-लक्षिता, सीता-तेजस्वनी, दशरथ-अनुराधा, केकई-मीना, मंथरा-रितु कांडपाल, कौशल्या-कमला रौतेला, सुमित्रा शीला राणा, समुन्त-लीला मनराल, दरबारी-लता जोशी, नीमा रावत व उर्वशी आदि कलाकार शामिल रहें।

यह भी पढ़ें -   सर्दियों में धूप क्यों सेंकनी चाहिए, अगर हां तो किस वक्त और कितनी देर तक धूप में रहना है ठीक?

आज लीला मंचन में मुख्य अतिथि के रूप में कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट व नवीन भट्ट ने शिरकत की।
वहीं समिति की अध्यक्ष लता बोरा, उपाध्यक्ष यशोदा रावत, सचिव शांति जीना, प्रचार सचिव सुश्री कल्पना रावत, जानकी पोखरिया, जया बिष्ट, तुलसी रावत, प्रेमा बृजवासी, मंजू बनकोटी, कुसुम बोरा, अंजना बोरा, निर्मला बहुगुणा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा, मिनी अटल दयाशंकर, ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल, तीरंाजी खिलाड़ी सर्वजीत कौर, तीरंदाजी विश्व चैंपियन जय सिंह, पूर्व मंडी समिति सचिव शशि वमा सहित समिति के अध्यक्षा लता बोरा, उपाध्यक्ष यशोदा रावत, सचिव शांति जीना, प्रचार सचिव कल्पना रावत, प्रेमा बृजवासी, जानकी पोखरिया, मंजू बन कोटी, अंजना बोरा, रेखा रावत, कुसुम बोरा आदि धर्मप्रेमी जनता मौजूद रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440