समाचार सच, हल्दूचौड़/हल्द्वानी। जन जागृति सांस्कृतिक कला समिति ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम में दिवंगत लोकगायक प्रह्लाद सिंह मेहरा को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। folk singer prahlad singh mehra


शनिवार को हल्दूचौड़ पंचायतघर में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि प्रहलाद लोकगायकी की बारीकियों में निपुण थे और अपने गायन और सुरीली आवाज से उन्होंने उत्तराखण्ड ही नहीं देश-विदेश में लोगों के दिलां पर राज किया। उनके निधन से उत्तराखण्ड के लिए अपूरणीय क्षति है।
श्रद्धांजलि सभा नवीन टोलिया (चांदनी इंटरप्राइजेज), पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहित जोशी, कैलाश कुमार, नितेश बिष्ट, जितेन्द्र तोमक्याल, नीरज चुफाल, पुष्कर महर, सोहन लाल, कमल चौहान, मनोज दोरियाल, नवीन कार्की, नीरज जोशी, जुगल, किशोर पंत, रवि नेगी, तेजा मेवाड़ी, अभय उपाध्याय, विनोद बुधानी, मंजू दानू, चित्रा अधिकारी, प्रभा कर्मियाल, जीवन दानू, मंगल चौहान सहित अन्य कलाकार उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440