समाचार सच, हल्द्वानी। भाजपा बूथ समिति सत्यापन अभियान की टोली बैठक में मंडल कार्यशालाएं जल्द कराने पर जोर दिया। कहा कि 25 अगस्त तक कार्यशालाएं संपन्न होने के बाद 30 अगस्त तक बूथ सत्यापन सुनिश्चित किया जाएगा।


भाजपा बूथ समिति सत्यापन अभियान नैनीताल की टोली बैठक भाजपा प्रदेश मंत्री व सत्यापन अभियान के नैनीताल-ऊधमसिंह नगर संयोजक राजेंद्र सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में पार्टी कुमाऊं संभाग कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की जानकारी देते हुए जिला संयोजक कमल नयन जोशी ने बताया कि टोली बैठक में सत्यापन अभियान को लेकर चर्चा की गई। संयोजक राजेंद्र सिंह बिष्ट ने जिला संयोजक व सह संयाजकों से कहा कि वह सभी मंडलों की कार्यशालाएं 25 अगस्त तक संपन्न कराना सुनिश्चित करें। इसके बाद 30 अगस्त तक सभी बूथों का सत्यापन कार्य पूर्ण किया जाए।
बताया कि बैठक की कार्यशाला में शक्तिकेन्द्र में जाने वाले सत्यापन कार्यकर्ता, समस्त मण्डल कार्यकारिणी, शक्तिकेन्द्र के संयोजक व प्रभारी, समस्त मोर्चाे के मण्डल पदाधिकारी, सहकारिता क्षेत्र के प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, सभासद (निर्वाचित व मनोनीत) व मण्डल में निवासरत मण्डल अध्यक्षों तथा अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य होगी। बैठक में जिला सह संयोजक प्रताप बिष्ट, राजेन्द्र अग्रवाल, हरीश भट्ट, प्रताप बोहरा आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440