मलेथा रेलवे प्रोजेक्ट में सिलेंडर ब्लास्ट, आग की चपेट में आए कर्मचारी के हट्स

खबर शेयर करें

समाचार सच, श्रीनगर (गढ़वाल)। मलेथा में निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट में हुए सिलेंडर ब्लास्ट ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया। सिलेंडर विस्फोट का खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें तेज धमाके के बाद कर्मचारियों के हट्स आग की चपेट में आ गए। इस घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई, और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।

बताया जा रहा है कि घटना की वजह हट्स में हुआ शॉर्ट सर्किट थी, जिससे सिलेंडर में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आस-पास मौजूद मवेशी भी डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे कर्मचारियों के लिए बनाए गए हट्स और उनमें रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी हिंसा मामलाः हाईकोर्ट ने 22 और आरोपियों को दी जमानत

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में दो मोटरसाइकिलें भी जल गईं। राहत की बात यह है कि घटना के समय हट्स में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

इस हादसे के बाद निर्माणाधीन रेलवे प्रोजेक्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। हट्स में रहने वाले करीब 34 कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए उचित इंतजाम न होने की बात सामने आई है। अग्निकांड जैसी घटनाओं से बचाव के लिए प्रोजेक्ट साइट पर बेहतर सुरक्षा और फायर सेफ्टी प्रोटोकॉल लागू करने की मांग उठ रही है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः वुडलैंड्स स्कूल के छात्र उदय जोशी का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन

रेलवे प्रोजेक्ट के अधिकारियों को अब इस घटना से सबक लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता है। इस तरह की घटनाएं न केवल संपत्ति को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि कर्मचारियों की जान को भी खतरे में डालती हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440