संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी में कर्मचारी रहे दो घंटे के कार्य बहिष्कार में, सरकार से लगायी मांगें पूरी करने की गुहार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी संघ के आह्वान पर शनिवार को संभागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी के मिनिस्ट्रीयल कर्मचारीगण अपनी मांगो को लेकर दो घंटे के कार्य बहिष्कार पर रहे। इस मौके पर कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में कर्मियों ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति की मांग को शीघ्र ही पूरी करने की सरकार से गुहार लगायी।

यह भी पढ़ें -   गर्मियों में ज्यादा गर्मी बढ़ जाने के कारण अक्सर दूध फटने की शिकायत होती है इसे बचाने के लिये अपनाइये ये तरीके

इस दौरान कर्मचारियों का कहना था कि लंबे समय से पदोन्नति की मांग लंबित पड़ी है। पदोन्नति न होने के कारण जहां एक ओर कर्मचारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर पदोन्नति हेतु पात्र कार्मिक समय पर पदोन्नति न होने के कारण सेवानिवृत्त हो चुके हैं। जिस कारण मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में पहले चरण के मतदान के साथ 55 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद, यह रहा प्रदेश में मतदान प्रतिशत…

प्रदर्शन में कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नीरज चौहान, कोषाध्यक्ष हरीश चन्द्र, आनन्द बल्लभ पांडे, महेंद्र सिंह नेगी, अनिल रावत, आनन्द बल्लभ उप्रेती, मुकेश तिवारी, अमित सती, सुरेश पांडे, खेम ंिसंह नेगी, हरेन्द्र सिंह वाफिला, श्रीमती कविता पंत, कल्पना भण्डारी, दीपा बिष्ट, चारू चन्द्र, नवनीत जोशी, हिमांशु तड़ागी आदि कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440