हल्द्वानी में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया, पार्क बनाने की योजना

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। मुख्यमंत्री के आयुक्त/सचिव दीपक रावत के निर्देश पर हल्द्वानी के शिवकालोनी क्षेत्र में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई सिविल कोर्ट के पास वैलेजली हॉल के समीप की गई, जहां लंबे समय से मलबा और गंदगी जमा थी, और कुछ लोगों ने इस पर अवैध कब्जा कर रखा था।

पार्क के लिए प्रस्तावित थी भूमि, फिर भी हो रहा था अतिक्रमण
उक्त भूमि को पार्क के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव था, लेकिन अवैध कब्जे और गंदगी के कारण यह बेकार पड़ी थी। स्थानीय लोगों की शिकायत पर आयुक्त दीपक रावत ने नगर आयुक्त ऋचा सिंह को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

नगर निगम की त्वरित कार्रवाई, दोबारा अतिक्रमण पर चेतावनी
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तत्काल अतिक्रमण हटवाया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी नगर निगम ने इस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया था, लेकिन कुछ लोगों ने दोबारा कब्जा कर लिया था। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि यदि भविष्य में फिर से अतिक्रमण किया गया, तो संबंधित लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सरकारी भूमि पर होगी कड़ी निगरानी: आयुक्त दीपक रावत
आयुक्त दीपक रावत ने अतिक्रमण के बढ़ते मामलों पर सभी सरकारी भूमि की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां कहीं अतिक्रमण की सूचना मिले, वहां तत्काल कार्रवाई की जाए और दोषियों पर सख्त कानूनी कदम उठाए जाएं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440