आईजी ने ली वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मासिक अपराध समीक्षा बैठक
समाचार सच, नैनीताल। कुमाऊं परिक्षेत्र में अपराध नियंत्रण को ठोस कार्य योजना बनाकर उस पर काम किया जाए। वांछित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए और लंबित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण किया जाए। यह निर्देश पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला ने मंडल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को दिए।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मासिक अपराध समीक्षा बैठक में आईजी ने नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जिले में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों पर चिंता जताई। कहा कि इन जिलों में अपराध नियंत्रण की दिशा में कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है। आईजी ने सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि अपने-अपने जनपदों में अपराध नियंत्रण के लिए ठोस कार्य योजना बनाना सुनिश्चित करें। अपराध नियंत्रण के लिए पुराने अपराधियों की परेड के साथ ही जेल से छूटे अपराधियों की निगाहबंदी करें। साथ ही बाहर से आकर यहां किराये में रहने वालों का सत्यापन अनिवार्य रूप से करें। इस कार्य में जनता का भी पूर्ण सहयोग लिया जाए। इस दौरान उन्होंने ऊधमसिंह नगर, नैनीताल जिले में खनन के ओवर लोडिंग पर निगहबानी के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि खनन कार्य में लगे वाहन दूसरे राउंड के प्रयास में ओवर स्पीड सड़कों पर दौड़ते हैं। इससे दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है। इस पर रोक के लिए चौकिंग अभियान चलाया जाए। इसके अलावा 15 दिसंबर से क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर तैयारी करने के भी निर्देश दिए। ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए चौकस रहने को कहा। कोविड-19 महामारी के खात्मे के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन पर सामाजिक दूरी और मुंह में मास्क लगाने को लेकर कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। पुलिस महानिरीक्षक रौतेला द्वारा पुलिस ऑफ द मंथ के लिए बागेश्वर एसओजी में तैनात कांस्टेबल राजेश भट्ट को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया। पुलिस महानिरीक्षक अजय रौतेला द्वारा प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। कोविड-19 के चलते कांस्टेबल राजेश भट्ट को उनके थाना क्षेत्र में ही सम्मान राशि और प्रशस्ति पत्र भेज दिया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










