समाचार सच, हल्द्वानी। गौलापार खेल परिसर में आयोजित युवा दिवस कार्यक्रम में उत्तराखंड के युवाओं का जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न युवक और महिला मंगल दलों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, जबकि राष्ट्रीय खेलों में पंजीकरण करने वाले वॉलिंटियर्स को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, सांसद अजय भट्ट, और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने की। अपने संबोधन में भगत सिंह कोश्यारी ने युवाओं को नशे से दूर रहने और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय खेलों में उपयोग की जाने वाली रीसाइकिल्ड वॉटर बॉटल्स का विमोचन किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति उत्तराखंड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के उठो जागो उद्घोष से प्रेरणा लेने की अपील की और बताया कि राज्य के रजत जयंती अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन किया जाएगा।
सांसद अजय भट्ट ने युवाओं के योगदान को समाज में सकारात्मक बदलाव का आधार बताया और युवाओं को प्रेरित किया कि वे समाज की बेहतरी के लिए अपने प्रयास जारी रखें।
कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने ‘शबासी मेरो मोतिया’ लोकगीत का सजीव प्रदर्शन कर कुमाऊनी संस्कृति को जीवंत किया। वहीं, स्कूली छात्राओं द्वारा आर्टिस्टिक योगा के प्रदर्शन को भी सराहना मिली।
सम्मान और पुरस्कारः
युवक मंगल दलों में कनेाल, सेठपुर, और पत्तापानी को क्रमशः 1 लाख, 50 हजार, और 25 हजार की धनराशि दी गई।
महिला मंगल दलों में नया गांव चन्दन सिंह, चमोली, और खेलपुर को क्रमशः 1 लाख, 50 हजार, और 25 हजार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, खेल निदेशक प्रशांत आर्य, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, उपनिदेशक शक्ति सिंह, और जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440