पर्यावरणविद् डॉ. आशुतोष पंत का वृहद वृक्षारोपण अभियान 2025 सम्पन्न, जनवरी से नई हरियाली मिशन की तैयारी!

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और प्रेरणादायी पहल करते हुए पर्यावरणविद् एवं पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आशुतोष पंत के नेतृत्व में चल रहे वृहद वृक्षारोपण अभियान 2025 का बीते रविवार को रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में औपचारिक समापन हुआ।

पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे राज्यव्यापी प्रयासों के बीच रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज में बीते रविवार को वर्ष 2025 के वृहद वृक्षारोपण अभियान का औपचारिक समापन हुआ। अभियान के तहत कॉलेज परिसर में 92 पौधे रोपे गए, जिनमें आंवला, तेजपत्ता, रीठा, करौंदा, अनार और बॉटल पाम जैसे औषधीय और पर्यावरणीय महत्व वाले पौधे शामिल रहे।

मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. के.एस. साही की पहल पर परिसर में सघन वन विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर कॉलेज के श्री मनोज कुमार पानू सहित अन्य स्टाफ ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। हल्द्वानी के नित्यानंद जोशी ने पौधों को अपने वाहन से रुद्रपुर पहुंचाकर सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी हिंसा केस में बड़ा अपडेट! मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को नहीं मिली जमानत, बेटे और अन्य तीन को राहत

पर्यावरणविद् एवं पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आशुतोष पंत ने बताया कि तकनीकी कारणों से कुछ देरी के बाद आज इस अभियान की शुरुआत हो पाई। उन्होंने बताया कि वर्षाकालीन वृक्षारोपण अभियान, जो जुलाई से जारी था, अब जनवरी 2026 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि छिटपुट स्तर पर पौधे लगाने का कार्य सालभर जारी रहेगा, जबकि बड़ी संख्या में पौधरोपण अब जनवरी से शुरू किया जाएगा।

डॉ. पंत ने बताया कि वह वर्ष 1988 से पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और अब तक लगभग 4 लाख 56 हजार पौधे लगा चुके हैं। उनका लक्ष्य है कि हर वर्ष कम से कम 20 हजार नए पौधे लगाए जाएं।

यह भी पढ़ें -   नामांकन रद्द होने से नाराज छात्रा पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़ी, मचा हड़कंप, बोली - मुझे चाहिए न्याय

उन्होंने कहा कि यह अभियान पूरी तरह स्व-वित्त पोषित है, लेकिन उन्हें लगातार कई पर्यावरणप्रेमी साथियों और शुभचिंतकों का सहयोग मिलता रहा है। डॉ. पंत ने सभी सहयोगियों का आभार जताते हुए कहा कि यह अभियान केवल पौधे लगाने का नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरित वातावरण देने का संकल्प है।

उन्होंने बताया कि अब जनवरी-फरवरी में पर्वतीय क्षेत्रों में अखरोट के पेड़ लगाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिससे पहाड़ों में हरियाली और आजीविका दोनों को मजबूती मिलेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440