कल पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर, STF रखेगी परीक्षा केन्द्रों में पैनी नजर

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। बीते वर्षों में यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में हुई किरकिरी के बाद इस बार सरकार पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। प्रशासन का नकलची गिरोह पर पैनी नजर है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत वस्तुओं को परीक्षा केंद्रों तक ले जाना गुनाह होगा।

Ad Ad

जहां सीएम धामी ने पुलिस-प्रशासन को सख्त हिदायत दे रखी है। 16 दिसम्बर को लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश ने परीक्षा से जुड़े कड़े नियम मीडिया से साझा किए। और आज शनिवार को एसटीएफ ने अपनी तैयारियों का ब्यौरा पेश किया। कई परीक्षा भर्ती घोटाले में 50 से अधिक दोषियों के जेल जाने के बाद लोक सेवा आयोग शनिवार को पुलिस कांस्टेबल की एक बड़ी परीक्षा आयोजित करने जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   सेवालय: एक दीपक जो जल उठा उन बच्चों के लिए, जिनके जीवन में अब तक सिर्फ अंधेरा था

आपको बता दें 18 दिसम्बर की पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराए जाने व गड़बड़ी करने वालों पर निगरानी रखने व उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए एसटीएफ ने कमर कस ली है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को बिना गड़बड़ी के सकुशल संपन्न कराने के लिए एसटीएफ द्वारा अब तक प्रकाश में आए नकल गिरोह के प्रत्येक सदस्य के साथ साथ सभी संदिग्धों की गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी जा रही है।

इसके अलावा उन सभी ऐसे व्यक्तियों से मेलजोल रखनेवाले, मिलने वाले व्यक्तियों पर भी निगरानी रखी जा रही है, जो पूर्व में किसी न किसी तरीके से भर्ती परीक्षाओं में नकल कराने में संलिप्त थे अथवा संदिग्ध थे।

यह भी पढ़ें -   CSR के तहत बच्चों को मिला शिक्षा का तोहफा, नशा मुक्ति और जागरूकता की ली शपथ

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ ने बताया कि भर्ती परीक्षा में किसी तरह से कोई धांधली न होने के लिए पूरा वर्क प्लान तैयार किया गया है ।

एसटीएफ की सभी टीमों को खुफिया तौर पर सूचनाएं एकत्रित करने व प्राप्त सूचनाओं पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए लगाया गया है। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा इस भर्ती परीक्षा में नकल करने और कराने का प्रयास किया जाता है तो एसटीएफ उसके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करेगी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440