आखिरकार पुलिस ने पकड़ ही लिया गौकशी व गैंगस्टर का सरगना

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आखिरकार बनभूलपुरा थाना पुलिस ने गौकशी व गैंगस्टर का सरगना को पकड़ लिया। पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को स्लाटर हाउस बाईपास रोड से गिरफ्तार किया।

बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार आफताब कुरैशी पुत्र अनवार हुसैन निवासी नई बस्ती ताज मस्जिद गौकशी के अपराध में कई बार जेल की हवा खा चुका है। उसकी लगातार बढ़ती सक्रियता को देखते हुए गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किया गया था। एसओ नीरज भाकुनी ने जनवरी माह में गैंग लीडर आफताब कुरैशी व गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद उसकी तलाश की जा रही थी। इधर पुलिस ने बीती रात अभियुक्त को स्लाटर हाउस बाईपास रोड से गिरफ्तार कर लिया। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, हेड कांस्टेबल चनी राम, कांस्टेबल रिजवान अली, अमनदीप सिंह, विरेन्द्र रावत शामिल रहे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440