Uttarakhand: ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति, शव देखकर हर कोई सन्न- पुलिस जांच में चौंकाने वाली बातें आईं बाहर

खबर शेयर करें

समाचार सच, लक्सर। मुरादाबाद रेलवे ट्रैक पर रायसी स्टेशन के नजदीक एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिलने पर सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सनोज (41) पुत्र दयाराम, निवासी रायसी, कोतवाली लक्सर के रूप में हुई है। शुरुआती जांच पुलिस घटना को आत्महत्या मान रही है, लेकिन हर एंगल पर जांच की जा रही है।

Ad Ad

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रेन आई तभी व्यक्ति ट्रैक पर आया और चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर जीआरपी लक्सर की टीम ने तुरंत पहुंचकर शव कब्जे में किया। जीआरपी थाना अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल रूड़की भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें -   रामनगर कांग्रेस भवन विवाद में नया मोड़: हाईकोर्ट ने कहादृ नीरज अग्रवाल को भेजा जाए नोटिस, कब्जा खाली कराएं

परिजनों ने पुलिस को दिया बयान किया है कि सनोज एक निजी कंपनी में काम करता था और हाल ही में नौकरी जाने की वजह से मानसिक तनाव में था। पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह साफ नहीं किया जा सकता है कि मौत आत्महत्या थी या कोई हादसा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही असलियत का पता चलेगा।

यह भी पढ़ें -   धान के खेत में किसान बने सीएम धामी, कहा- मिट्टी से जुड़ाव ही असली पहचान

स्थानीय लोगों ने भी कहा कि व्यक्ति पिछले दिनों तनाव में रहता था, परिजन भी इसका समर्थन कर रहे हैं। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है, ताकि घटना का असली राज बाहर आ सके।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440