जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अफसरों को आवंटन की ईवीएम और वीवीपैट

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वेयरहाउस से जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अफसरों को 1509 ईवीएम व 1588 वीवीपैट का आवंटन किया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में रिटर्निंग अफसरों को ईवीएम आवंटित की गई। इन्हीं ईवीएम से मतदान कराया जाएगा।

उपजिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि वेयर हाउस से सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अफसरों को ईवीएम प्राप्त हो गई हैं। जिले में कुल 1010 बूथों के लिए 1509 ईवीएम व 1588 वीवीपैट दी गईं हैं। उन्होंने एआरओ को निर्देशित किया है कि ईवीएम-वीवीपैट मशीनों को चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक सुरक्षित रखा जाए। यह ईवीएम 18 अप्रैल को स्टांगरूम से मतदान केंद्रों को रवाना होंगी। उन्होंने कहा की ईवीएम की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   लद्दाख में आयोजित 122 किमी की रेस मे दौड़े हल्द्वानी के 63 वर्षीय शिवेंद्र बिष्ट, जीता ब्रोंज मेडल

लालकुआं विस क्षेत्र 142 बूथों के लिए 205 ईवीएम, भीमताल के 157 बूथों के लिए 284 ईवीएम, नैनीताल के 165 बूथों के लिए 265 ईवीएम, हल्द्वानी के 183 बूथों के लिए 267 ईवीएम, कालाढूंगी के 217 बूथों के लिए 290 ईवीएम, रामनगर के 146 बूथों के लिए 198 ईवीएम आवंटित की गई हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए रिजर्व में अतिरिक्त ईवीएम दी गई हैं। जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट को 3-3, जोनल मजिस्ट्रेट को 2-2 तथा सभी 6 सहायक रिटर्निंग अफसर को रिजर्व ईवीएम दी गई हैं। साथ ही 2 किलोमीटर पैदल दूरी वाले बूथों पर एक ईवीएम रिजर्व में दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440