पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और उनकी बहू कांग्रेस में शामिल

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। आज पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और उनकी बहू अनुकृति गुसाईं ने दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं समेत कई कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की। अपनी वापसी करते हुए हरक सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश का विकास मेरा लक्ष्य है और मैं बिना शर्त कांग्रेस में शामिल हुआ हूं। साथ ही उन्होंने कहा मैंने 20 साल तक कांग्रेस के लिए काम किया है और मैं सोनिया गांधी का एहसान नहीं भूलुंगा।
जैसा कि आपको ज्ञात होगा बीते दिनों डा हरक सिंह रावत को भाजपा ने छह साल के लिए अपनी पार्टी से बर्खास्त कर दिया। इससे हरक स्वतः ही मंत्रिमंडल से भी बर्खास्त हो गए।
वही कांग्रेस में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत की वापसी पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की प्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत की आपत्ति व वर्ष 2016 में बगावत कर उनकी सरकार गिराने को लेकर वापसी का पेच फंसा हुआ था। लेकिन हरीश रावत कह चुके थे कि हरक की वापसी का फैसला सामूहिक होगा। पर इसके बाद आज बुधवार को दिल्ली में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440