समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में नैनीताल मार्ग स्थित शारदा होटल में दोस्तों के साथ रूके पूर्व फौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दोनों दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक चमोली निवासी 44 वर्षीय पूर्व फौजी सुरेश सिंह दानू पुत्र केसर सिंह यहां भट्ट कॉलोनी, मुखानी में किराए के कमरे में रह रहा था। बताया जाता है कि बीती रात वह नैनीताल रोड स्थित एक होटल में कपकोट निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र भगवत सिंह व बागेश्वर निवासी मनोज तड़ागी पुत्र कुशल सिंह के साथ ठहरा हुआ था। जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुरेश के दोस्तों के अनुसार शराब पीने के दौरान उसे खून की उल्टियां होने लगी। इस पर उसे बेस अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। साथ ही पुलिस ने नरेंद्र व मनोज को भी हिरासत में ले लिया है। दोनों से पुलिस सुरेश की मौत के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है। कोतवाल मनोज रतूड़ी का कहना है कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। इधर सूचना पर मृतक के घर में कोहराम मच गया है। पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि सुरेश मुखानी मार्ग हाईलैंडर पब्लिक स्कूल के पास ड्राईफ्रूटस की दुकान भी चलाता था।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440