समाचार सच, हल्द्वानी। वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता–2025 का रविवार को हर्षोल्लास, अनुशासन और खेल भावना के साथ भव्य समापन हुआ। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय प्रांगण उमंग, ऊर्जा और उत्साह से सराबोर नजर आया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने एथलेटिक्स, टीम गेम्स और मनोरंजक खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों की रंग-बिरंगी वेशभूषा, बेहतर तालमेल और आत्मविश्वास से भरे प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम को और भी खास बनाते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों के लिए भी रोचक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समापन समारोह में विद्यालय के निदेशक श्री अखिलेश धोनी, व्यवस्थापिका श्रीमती रंजना धोनी, एकेडमिक निर्देशिका श्रीमती लता खोलिया एवं प्रधानाचार्य श्रीमती मंदिप कौर ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद बच्चों के शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। खेलों के माध्यम से अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है, जो जीवन में सफलता के लिए जरूरी है।
कार्यक्रम का समापन खेल भावना, आपसी सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के संदेश के साथ हुआ। तीन दिवसीय यह वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों के लिए एक यादगार व प्रेरणादायक अनुभव बनकर सामने आई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



