“दो मुट्ठी चावल मंदिर में डालो” वाले आदेश पर एक्शन! वायरल आदेश के बाद अधिशासी अभियंता का तबादला

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए एक विवादास्पद आदेश पर बड़ा कदम उठाया है। “सेवा पुस्तिका गायब होने पर घर से दो मुट्ठी चावल लाकर मंदिर में डालने” जैसे अजीब निर्देश देने वाले अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया गया है।

यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शासन की नजर में आया, जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गई। शासन ने आशुतोष कुमार को लोहाघाट से स्थानांतरित कर क्षेत्रीय मुख्य अभियंता कार्यालय, लोक निर्माण विभाग, पौड़ी में संबद्ध किया है।

शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह निर्णय प्रशासनिक आधार पर लिया गया है, जिसका उद्देश्य व्यवस्था में सुधार और भविष्य में इस तरह के विवादों से बचना है।

यह भी पढ़ें -   सुमित्रानंदन पंत जयन्ती पर हल्द्वानी में कवि सम्मेलन और विचार गोष्ठी का आयोजन, प्रकृति और राष्ट्रप्रेम से गूंजा मंच

अब आशुतोष कुमार को गढ़वाल क्षेत्र में नई जिम्मेदारियों के साथ कार्य करना होगा। यह घटनाक्रम दर्शाता है कि उत्तराखंड शासन अब विवादित और असामान्य प्रशासनिक कार्यप्रणालियों को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरत रहा।

Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440