उत्तराखण्ड में बुधवार को फिर फूटा करोना बम, 535 आये नए केस, छह संक्रमितों की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में बुधवार को एक बार फिर कोरोना बम फूटा गया। राज्य में 535 नए केस मिले है। जबकि 6 संक्रमित लोगों की मौत हुई है तथा 323 मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में अब कुल कोरोना पॉजिटिव की मौत का आंकड़ा 219 पहुंच गया। जबकि राज्य में कुल पॉजिटिव केसों का आकड़ा 16549 पहुंच गया हैं। जिसमें से 11524 मरीजों ने कोरोना से लड़ाई जीत कर घर वापस चले गये हैं। अभी भी 4749 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बुधवार को कुल 535 कोरोना के नए केसों में से आज सबसे ज्यादा देहरादून जिले से 170, हरिद्वार से 80 तथा नैनीताल में 81 नये मामले आये है। जबकि उधमसिंहनगर से 64, उत्तरकाशी से 15, टिहरी से 36, रुद्रप्रयाग में 2, पौड़ी से 25, पिथौरागढ़ से 7, बागेश्वर से 13, चमोली से 22, चम्पावत से 20 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जबकि बुधवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती चार जबकि हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई।
बुधवार को राज्यभर से 8794 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं। अभी तक 8700 के करीब लोगों की रिपोर्ट लैब से मिली है। जबकि 14 हजार 882 से अधिक सैंपलों की जांच होना अभी बाकी है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440