ज्वैलर्स से रंगदारी का खुलासा, पांच आरोपी धरे, जेल में बंद मास्टरमांइड को रिमांड में लेने की तैयारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने जयगुरू ज्वैलर्स से रंगदारी मांगने की घटना का खुलासा कर दिया है। इस घटना का ताना-बाना जेल में बंद अपराधी ने अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए बुना। वहीं इस कार्य में उसके पांच सहयोगी भी शामिल हैं। पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं जेल में बंद आरोपी कोे पुलिस रिमांड में लेने की तैयारी में है। पकड़े गये आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल रोड स्थित जयगुरू ज्वैलर्स की स्वामी रीता खंडेलवाल से पचास लाख की रंगदारी मांगने की घटना का एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने पत्रकारों के समक्ष खुलासा किया। एसएसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में एक फरवरी को मुकदमा दर्ज करने के बाद खुलासे के लिए पुलिस व एसओजी टीमों को लगाया गया। पुलिस की जांच के बाद प्रारंभिक तौर पर रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल नंबर की लोकेशन केंद्रीय कारागार सितारगंज में मिली। जेल में पुलिस टीम ने जानकारियां जुटाई तो सिम रूद्रपुर में मौजे के दुकानदार दुर्गा प्रसाद के नाम पर पाई गई वहीं दुर्गाप्रसाद ने इस सिम का इस्तेमाल न करने की बात कही। वहीं जांच करने पर मामले में परत-दर-परत खुलती चली गई।
एसएसपी ने बताया कि रंगदारी की योजना सितारगंज जेल में हत्या के मामले में बंद राहुल राठौर पुत्र श्यामचरण राठौर निवासी खेड़ा रूद्रपुर की रही। राहुल ने जेल में मुलाकात के दौरान अपनी महिला मित्र अंकिता पत्नी धीरेंद्र कुमार यादव मूल निवासी फुलपुर, आजमगढ़, नजीबाबाद व हाल निवासी शिवपुरी, दमुवाढूंगा हल्द्वानी तथा अंजलि पत्नी अजय गोस्वामी निवासी जानकी देवी मार्केट आगरा को पैसा कमाने के लिए रंगदारी मांगने की बात बताई। वहीं इस कार्य में अपने भाई दीपक राठौर पुत्र श्याम चरण राठौर निवासी खेड़ा रूद्रपुर की मदद लेने को कहा। दीपक ने दुर्गा प्रसाद की दुकान के बगल में छतरी लगाकर सिम बेचने वाले फुफेरे भाइयों नरेंद्र कुमार गंगवार पुत्र तुलारा निवासी ग्राम बकैनिया, मिलक रामपुर व महेंद्र सिंह गंगवार पुत्र सोमपाल निवासी खेड़ा कॉलोनी रूद्रपुर को भी साथ कर लिया। इन दोनों ने दुर्गाप्रसाद का आधार कार्ड व फोटो घ्सिम पोर्ट कराने की बात कहकर ले लिये। इस सिम को अंकिता ने जेल में बंद राहुल राठौर को दे दिया। इसके लिए उन्होंने कुछ दिन पूर्व एक समाचार पत्र में ज्वैलर्स के पति के पुण्यतिथि के विज्ञापन में दर्ज मोबाइल नंबर का सहारा लिया। राहुल राठौर ने जेल से ही दल्लू बनकर सर्राफ से रंगदारी की मांग की वहीं सिम को जेल परिसर में ही नष्ट कर दिया। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि रंगदारी के मास्टर माइंड राहुल राठौर को जेल से रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों को संबंधित धाराओं में कार्यवाही कर जेल के लिए रवाना कर दिया है।
पुलिस टीम में कोतवाल संजय कुमार, एसओजी प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज रतूड़ी, एसएसआई मंगल सिंह, प्रकाश सिंह मेहरा, एसआई कैलाश नेगी, दिलवर भंडारी, कांस्टेबल कुंदन कठायत, उमेश पंत, बंशीधर जोशी, बीरेंद्र चौहान, इसरार अहमद, जितेंद्र कुमार, गिरीश भट्ट, किशन चन्द्र शर्मा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -   लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो मामलों में 194 पाउच कच्ची शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440