‘अभिव्यक्ति 2025’ का रचनात्मक आगाज़ः डीपीएस हल्द्वानी में बाल प्रतिभाओं ने बिखेरे रंग

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में रचनात्मकता, संवाद और संप्रेषण के त्रिदिवसीय महोत्सव ‘अभिव्यक्ति 2025’ की शुरुआत उमंग और उल्लास के साथ हुई। दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुए इस आयोजन में मुख्य अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का पहला दिन विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विविध गतिविधियों से सजा रहा। कक्षा 3 से 5 के बच्चों के लिए सुप्रसिद्ध कथावाचिका सुश्री अपर्णा भट्ट द्वारा कहानी सत्र आयोजित किया गया। उनकी रोचक शैली ने बच्चों की कल्पना को नई दिशा दी और श्रोताओं को पूरी तरह बांधे रखा।

यह भी पढ़ें -   15 दिन से लापता कामाक्षी की झील में मिली लाश, टिहरी के चौरास में पसरा मातम

प्री-नर्सरी से कक्षा 2 तक के नन्हें विद्यार्थियों के लिए आयोजित पपेट शो ने दृश्यात्मक कहानी कहने की कला से बच्चों को परिचित कराया। रंग-बिरंगे पात्रों और दिलचस्प कथानक ने बालमन को आनंद से भर दिया।

यह भी पढ़ें -   26 जुलाई 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इसी क्रम में, कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष वित्तीय साक्षरता सत्र आयोजित किया गया। श्री श्रेयस जायसवाल द्वारा संचालित इस सत्र में विद्यार्थियों को धन प्रबंधन, निवेश की प्राथमिक समझ और आर्थिक निर्णयों की सूझबूझ सिखाई गई।
कार्यक्रम का पहला दिन ऊर्जा और रचनात्मकता से परिपूर्ण रहा, जिसने अगले दो दिनों की गतिविधियों के लिए उत्साहजनक शुरुआत कर दी।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440