समाचार सच, हल्द्वानी। चोरगलिया थाना क्षेत्र के घने जंगल में कच्ची शराब बनाने का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने शराब की कई भट्टियों का नष्ट कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब भी बरामद की है।


चोरगलिया पुलिस को लंबे समय से हंसपुर खत्ता चौकी क्षेत्र के भैंसियानाला के घने जंगल में कच्ची शराब बनाने की सूचना मिल रही थी। सूचना पर चोरगलिया चौकी प्रभारी हरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घने जंगल में छापेमार कार्रवाई की। जहां दो तस्करों को कच्ची शराब बनाते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस ने कई भट्टियां और हजारों लीटर लाहन नष्ट किये और 60 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की। पकड़े गए शराब तस्करों में मुंशा सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम हरैया थाना नानकमत्ता और जंगीर सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी भुदजाला थाना नानकमत्ता शामिल है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया। जहां से उन दोनों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम में एसओ चोरगलिया हरेन्द्र सिंह नेगी, एसआई जगवीर सिंह, कां. भारत भूषण, वीरेंद्र सिंह, बसंत भट्ट, नरेंद्र सिंह राणा शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440