फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी को लेकर पुलिस से की शिकायत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। फेसबुक पर धर्म विशेष की महिलाओं को निशाना रखकर की गयी अभद्र टिप्पणी के खिलाफ एक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई पुलिस द्वारा सम्बन्धित धारा में मामला दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है।
बनभूलपुरा आजादनगर निवासी अयाज अहमद पुत्र हाफिज शकील अहमद द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराई गई कि फेसबुक में धीरज जीना नाम की आईडी से एक पोस्ट अपलोड की गई जिसमें धर्म विशेष की महिलाओं को निशाना रखकर अभद्र सवाल किए गए उक्त पोस्ट पर निखिल शर्मा नामक आईडी से धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने की नियत से महिलाओं पर अस्वीकार्य एवं अश्लील टिप्पणी की गई। उक्त टिप्पणी से वादी द्वारा स्वयं की धार्मिक भावनाएं आहत हो ना अंकित किया गया। अंकित तथ्यों के आधार पर निखिल शर्मा नामक व्यक्ति के विरुद्ध धारा 153 ए भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया। मामले की विवेचना जारी है।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440