फैक्ट्री कर्मचारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, सड़क पार करते समय हुआ हादसा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार/लक्सर। हरिद्वार जिले में एक निजी फैक्ट्री कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर का रहने वाला था। हादसे के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया।

जानकारी के अनुसार लक्सर क्षेत्र के गन्नौली में स्थित एक निजी फैक्ट्री में काम करने वाला अशोक कुमार (30 वर्ष), पुत्र आसाराम, ग्राम झालरा, जनपद बिजनौर, सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे फैक्ट्री के अन्य कर्मचारी और स्थानीय लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -   १८ मार्च २०२५ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला ने बताया कि मृतक अशोक कुमार एक कर्मचारी था और लक्सर की एक फैक्ट्री में काम करता था। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक अशोक कुमार के निधन से उसके परिवार में शोक की लहर है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440