हल्द्वानी में फर्जी स्थाई निवास प्रमाण पत्र घोटाला: 3 आरोपी गिरफ्तार, UPCL कर्मचारी भी शामिल, ऐसे करते थे जालसाजी…

खबर शेयर करें

एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में फर्जी तरीके से स्थायी निवास प्रमाण पत्र तैयार कराने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई तहसीलदार हल्द्वानी द्वारा 14 नवंबर 2025 को दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई, जिसके बाद थाना बनभूलपुरा में मुकदमा संख्या 259/2025 पंजीकृत किया गया। मामले में ठछै की धारा 316(5), 318(4), 336(3), 338 एवं 61(2) के प्रावधान लागू किए गए हैं

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश और क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने तुरंत जांच शुरू की और तीन अभियुक्तों को पूछताछ के लिए थाने लाया।

गिरफ्तार आरोपी
1-मो० फैजान, निवासी नई बस्ती, बनभूलपुरा
2-रईस अहमद, निवासी नई बस्ती, बनभूलपुरा
3-दिनेश सिंह दासपा, निवासी पिथौरागढ़, वर्तमान में विद्युत विभाग, काठगोदाम में T.G. Second पद पर तैनात

यह भी पढ़ें -   19 अक्टूबर 2025 बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पूछताछ में फैजान द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करने का खुलासा
फैजान ने स्वीकार किया कि उसने रईस अहमद की बेटी द्वारा दिए गए दस्तावेज़ों का गलत उपयोग करते हुए उसके नाम से फर्जी स्थायी निवास प्रमाण पत्र तैयार कराया। उसने यह भी माना कि वह इसी प्रकार के अन्य कार्य भी कर चुका है।

रईस अहमद ने भी अपराध स्वीकारा
रईस अहमद ने बताया कि उसने फर्जी स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फैजान को आर्थिक लाभ दिया था। गलत दस्तावेज़ों के आधार पर प्रमाणपत्र बनना संभव न होने के बावजूद उसने इसका प्रयोग अपनी वैवाहिक प्रमाणिकता (डंततपंहम ब्मतजपपिबंजम) बनवाने के लिए किया।

विद्युत विभाग कर्मचारी दिनेश द्वारा सहायता
दिनेश ने माना कि वह न्च्ब्स् कार्यालय में कार्यरत है और पिछले एक वर्ष से फैजान के संपर्क में था। उसने पुराने बिजली कनेक्शन से संबंधित दस्तावेज व स्टाम्पयुक्त बिल 500 रुपये प्रति बिल के बदले उपलब्ध कराए, जिनका उपयोग फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करने में किया गया।

यह भी पढ़ें -   पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा: डीडीहाट में बेकाबू जेसीबी 20 मीटर खाई में गिरी, ऑपरेटर की मौत

अभियुक्तों पर पाई गई भूमिका
मो० फैजान और रईस अहमद के खिलाफ धारा 318(4), 316(5), 336(3), 338, 61(2) बीएनएस के पर्याप्त साक्ष्य मिले।
दिनेश सिंह दासपा पर धारा 318(4) और 61(2) बीएनएस के साक्ष्य पाए गए।
तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने कानूनन कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया है।

सफलता प्राप्त करने वाली पुलिस टीम-
1-थानाध्यक्ष सुशील जोशी
2-30नि0 जगवीर सिंह
3-30नि0 मनोज यादव
4-हे0कानि0 रमेश कांडपाल
5-कानि0 शितम कुमार

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440