मशहूर टीवी पत्रकार रोहित सरदाना का कोरोना से निधन, मीडिया जगत में शोक की लहर

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली/हल्द्वानी। मशहूर टीवी ऐंकर रोहित सरदाना की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे। नोएडा के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। पत्रकारिता और राजनीति लोगों ने ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

रोहित लंबे समय तक ‘जी न्यूज’ में थे और इस समय ‘आजतक’ चैनल में सेवाएं दे रहे थे। शाम को प्रसारित होने वाले डिबेट शो ‘दंगल’ की वह ऐंकरिंग करते थे। उन्हें पत्रकारिता जगत के कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया था और बेबाक तरीके से अपनी बात रखने के लिए जाना जाता था।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने ट्विटर पर लिखा, ‘विश्वास ही नहीं हो रहा कि रोहित जी हमारे बीच नहीं रहें। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। ऊँ शान्ति। ‘ अभिषेक मनु सिंघवी ने लिखा, ‘अविश्वसनीय,अकल्पनीय,कोरोना के क्रूर चक्र ने एक शानदार पत्रकार को लील लिया। ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें, ऊँ शांति।’
पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने लिखा, ‘बहुत ही दुखदायी खबर है। जानेमाने टीवी ऐंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया। उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उनके परिवार के लिए गहरी संवेदना।’ उनहोंने कहा, रोहित और मेरे राजनीति विचार अलग थे लेकिन हम आपस में बहस करके भी मजे लिया करते थे। उनमें जुनून था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रोहित सरदाना के निधन पर शोक जताया और कहा कि देश ने एक बहादुर पत्रकार खो दिया है। वह हमेशा निष्पक्ष और बेबाक रिपोर्टिंग के लिए खड़े थे। भगवान दुख की घड़ी में परिवार को सहनशक्ति दे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ‘कम समय में मीडिया जगत में स्थान बनाने वाले पत्रकार रोहित सरदाना के निधन की खबर से स्तब्ध हूं। वे प्रतिभाशाली और प्रभावी पत्रकार थे। पत्रकारिता जगत को नुकसान हुआ है।’ केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों की लिस्ट में राजद नेता तेजस्वी यादव, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं।
इधर हल्द्वानी में समाचार सच न्यूज पोर्टल की टीम ने प्रधान कार्यालय में शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें -   ३० जनवरी २०२६ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440