गौलापार में एक अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार किसान की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। गौलापार में एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार किसान को टक्कर मार दी। सूचना के बाद परिजन किसान को घायल अवस्था में हल्द्वानी के निजी अस्पताल में ले गए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें -   डीपीएस हल्द्वानी में श्री हजारी प्रसाद अग्रवाल जयंती पर 21 कुंडीय हवन, मंत्रोच्चार से गूंजा परिसर

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामबाग गौलापार निवासी 48 वर्षीय नीरज बेलवाल खेतीबाड़ी का कार्य करते थे। गुरुवार को अपनी बाइक से गांव में ही धान लगाने के लिए मजदूरों को लेने के लिए जा रहे थे। तभी घर से कुछ दूरी पर सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद आसपास के लोगों व परिजनों ने उन्हें हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। इधर सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440