रेरा कानून पर किसानों का बढ़ा आक्रोश, हनुमान चालीसा का पाठ कर शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। रेरा कानून को लेकर किसानों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ गया है। किसानों का कहना है कि 100 घंटे में कानून वापस न लिए जाने पर किसानों में गहरा रोष व्याप्त है। गुरूवार को यहां हल्द्वानी बुद्ध पार्क में हनुमान चालीसा का पाठ कर किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।

घरना स्थल पर किसानों ने अधिकारियों और सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाया। किसानों का कहना था कि अधिकारियों को सड़कों पर जगह-जगह हो रहे गड्ढे नजर नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। बावजूद इसके सरकार को ये सब नजर नहीं आ रहा है और सरकार केवल रेरा एक्ट के नाम पर किसानों के शोषण करने का काम कर रही है। किसानों ने कहा की सरकार रेरा एक्ट के नाम पर अपना व्यक्तिगत फायदा लेने के लिए षड्यंत्र रच रही है।

यह भी पढ़ें -   2 लाख का इनामी कुख्यात उत्तराखण्ड के ऋषिकेश से गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित

किसानों ने शासन प्रशासन को चेताया है कि रेरा कानून थोपकर किसानों का हक़ छीना जा रहा है। जब तक कानून वापस नहीं ले लिया जायेगा उनका उक्त आंदोलन जारी रहेगा।
धरने में मुख्य रूप से पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ललित जोशी, बलजीत सिंह, हरेंद्र क्वीरा, विशाल, आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440