किसानों ने किया डीएम कार्यालय में प्रदर्शन, सौंपा पीएम और सीएम के नाम संबोधित ज्ञापन

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने समेत अन्य मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां पुलिस के रोकने पर किसानों ने प्रदर्शन किया। जिस पर किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। बाद में किसानों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

यूनियन के जिला अध्यक्ष संदीप चौहान ने बताया कि उनकी मांग है कि केंद्र के तीनों कृषि कानून वापस किए जाएं। साथ ही गन्ने का समर्थन मूल्य 650 रुपये प्रति कुंतल किया जाए। इकबालपुर शुगर मिल समेत कई मिलों से किसानों का बकाया भुगतान कराया जाए। किसानों का कर्ज माफ किया जाए। कोरोना से प्रभावित कमजोर आर्थिकी वाले वर्ग की छह माह की स्कूल फीस और छह माह का बिजली बिल माफ किया जाए। किसानों को भी 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद अन्य विभागों की तरह 10 हजार रुपये प्रति माह पेंशन दी जाए। लावारिस पशुओं से किसानों की फसल को होने वाले नुकसान को रोका जाए। भारी बारिश से खराब हुई फसल का मुआवजा दिया जाए। इस दौरान जब किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रवेश किया तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। जिस पर काफी देर तक पुलिस और किसानों के भी नोकझोंक हुई। बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों को शांत कराया और ज्ञापन लिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440